(श्री राधे मोहन सिंह )
संरक्षक
सूचना: महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं क़ो सूचित किया जाता है कि विशेष सचिव उच्च शिक्षा अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-1107/सत्तर-3-2021-08(20)/2020 दिनांक 18 मई 2021 एवं कुलसचिव/अधीक्षक (सामान्य प्रशासन) के पत्र संख्या- कु.स./मेमो/2ए सा प्र-II(विविध)/2021 दिनांक 19 मई 2021 के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश स्थित उच्च शिक्षण संस्थाये एवं/राज्य/निजी विश्विद्यालय तथा महाविद्यालय को संचालित किये जाने के संदर्भ में निर्देशित किया गया है कि पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी कक्षायें/शिक्षण कार्य संस्थान परिसर में न होकर दिनांक 20-05-2021 से ऑनलाइन संचालित किये जायेंगे। विश्विद्यालय/महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नहीं होगी। सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय के वेबसाइट www. drmlpgc.in पर उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा अपलोड कराये गये ई- कन्टेन्ट का लिंक है जिसके माध्यम से सभी छात्र-छात्रायें प्रदेश के सर्वोत्तम शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट ई-कन्टेन्ट का लाभान्वित हो सकते हैं। सभी छात्र-छात्रायें अपने विषय की ऑनलाइन कक्षाओं की समय-सारिणी के सम्बन्ध में अपने-अपने विषय के प्राध्यापकों से सम्पर्क करें।
महाविद्यालय के सभी नियमित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पूर्व निर्गत कार्यालय आदेश जो 50% रोस्टर से सम्बन्धित था का अनुपालन करते हुये अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे जिनकी उपस्थिति जिस दिन नहीं होगी उस दिन वे घर से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।
महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपरोक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने में सहयोग करें।
डॉ० आशुतोष कुमार
प्राचार्य
डॉ. राम मनोहर लोहिया पी०जी० कॉलेज
भैरव तालाब, वाराणसी