श्री सुशील कुमार उर्फ तोयज कुमार सिंह
प्रबंधक
शिक्षा मनुष्य को चेतनाशील बनाती है। चेतना के ही कारण मनुष्य में आत्मसम्मान, आत्मविश्वास , दायित्व बोध, सौंदर्य बोध और न्याय बोध उत्पन्न होता है। जो व्यक्ति और समुदाय को अपना उत्तरोत्तर विकास करने का आधार और अवसर देता है।
यह महाविद्यालय अपने संस्थापक लोकबंधु राजनारायण के भावनाओं के अनुरूप गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा निरंतर प्रदान कर रहा है।उसमे उत्तरोत्तर प्रगति होती रहेगी।
शिक्षा द्वारा ही सामाजिक परिवर्तन लाया जा सकता है। शैक्षिक प्रगति से नये विचार जन्म लेते हैं।नये विचार सृजन में सहायक बन कर समाज का कल्याण करते हैं। शाश्वत मूल्यों को संरक्षण प्रदान करते हैं।
शिक्षक अपने विद्यार्थियों को सिर्फ शिक्षा से संबंधित तथ्यों, सिद्धांतों एवं सूत्रों आदि को ही नहीं समझाता बल्कि उन्हें वैचारिक स्तर पर समृद्ध बनाकर उसमें योग्यता का विकास करता है जिससे वे आगामी चुनौतियों का सामना कर सकें।
डॉ राममनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षार्थी, शिक्षक और समाज के सरोकारों के लिए कटिबद्ध है । महाविद्यालय अपनी रचनात्मक भूमिकाओं का निर्वहन परंपरागत एवं अभिनव पद्धतियों के साथ करता रहेगा।